ग्रेटर नोएडा के लड़के ने बनाया सबसे लंबे बालों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कौन हैं सिदक दीप सिंह
ग्रेटर नोएडा की इंजीनियर सोसाइटी में रहने वाले सिदक दीप सिंह चहल ने लिविंग मेल टीनएजर में सबसे लंबे बालों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सिदक दीप सिंह चहल के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 2024 में शामिल किया गया है। इसके बालों की लंबाई 4 फीट 9.5 इंच, यानी 146 सेंटीमीटर बालों की लंबाई है।
कभी नहीं कटवाएं बाल
सिदकदीप की उम्र केवल 15 वर्ष है और उसके बालों की लंबाई 146 सेंटीमीटर यानी की 4 फीट 9.5 इंच है। सिदकदीप ने बताया कि वह सिख धर्म का पालन करते हैं और अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण उन्होंने कभी भी अपने बाल नहीं कटवाए हैं।
फैमिली को दिया सारा क्रेडिट
सिदक दीप सिंह ने बताया कि उनके बालों की देखरेख बालों को धोने, सूखने और ब्रश करने में उनकी मां पूरा साथ देती हैं। उन्होंने अपनी फैमिली को अपना सारा क्रेडिट दिया और कहा कि आज अगर उन्हें यह रिकॉर्ड बनाने का मौका मिला है, तो यह केवल उसके परिवार की ही देन है, अगर परिवार साथ नहीं देता तो यह उबलब्धि कभी नहीं मिल पाती।