ग्रेटर नोएडा में कल से शुरू हो रहे दो बड़े इवेंट, यात्रियों के लिए नोएडा मेट्रो ने भी की तैयारी
इस हफ्ते ग्रेटर नोएडा में दो बड़े इवेंट होने जा रहे हैं। कल से यानी 21 सितम्बर से UP का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजन होगा। इसी कड़ी में 22 सिंतबर से मोटो जीपी रेस भी शुरू हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन दो बड़े इवेंट को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आने वाले हैं। इसी कड़ी में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नोएडा मेट्रो ने भी अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है। नोएडा मेट्रो ने अपने फेरों में बदलाव करने की योजना बनाई है।
7.5 मिनट के अंतराल पर सुबह आठ से रात 10 बजे तक मेट्रो चलेंगी। फ्रीक्वेंसी बढ़ने से मेट्रो के चक्कर भी बढ़ जाएंगे। इसके अलावा एक्सप्रेस ट्रेन अपने समय से चलेगी। इससे दोनों इवेंट में जाने वाले मुसाफिर को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
8 मेट्रो स्टेशन में कल से मिलेगी पार्किंग की सुविधा-
एक्वा लाइन के 8 मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसमें सेक्टर-51, सेक्टर-76 , एनएसईजेड, सेक्टर-142, सेक्टर-137 , परी चौक , अल्फा-1 और डेल्टा-1 स्टेशन शामिल है। मौजूदा समय में एक्वा लाइन से 50 हजार से ज्यादा यात्री रोजाना सफर करते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले सप्ताह में यात्रियों की संख्या बढ़ने वाली हैं।
इसके अलावा स्टेशन की सुरक्षा को भी चाकचौंबद कर दिया गया है। एनएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर लोकेश एम ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहा है। एक्वा लाइन का नॉलेज पार्क-2 स्टेशन इसे सीधे कनेक्ट करता है। स्टेशन से आयोजन स्थल की दूरी महज 500 मीटर है। इसलिए लोग इसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करेंगे।