इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग कर रहा है इनोवेशन हब एकेटीयू , प्रदेश के चुनिंदा स्टार्टअप्स को देगा प्रदर्शन का अवसर
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का इनोवेशन हब माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो नोएडा में शामिल हो रहा है। 21 से 25 सितंबर तक चलने वाले इस ट्रेड शो में इनोवेशन हब के नेतृत्व में 40 इनोवेटिव स्टार्टअप भाग ले रहे हैं। शो में देश विदेश के तमाम बड़ी कंपनियां और खरीदार हिस्सा ले रहे है।
इस अवसर स्टार्टअप्स को अपने प्रोडक्टस को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम शीर्ष और सबसे नवोन्मेषी स्टार्टअप, ओडीओपी उत्पाद, जीआई-टैग उत्पाद और उत्तर प्रदेश में निर्मित कई अन्य उत्पादों का प्रदर्शन करेगा। इन स्टार्टअप्स और एमएसएमई के पास वैश्विक स्तर पर विपणन के लिए अपार मंच संभावनाएं होंगी। विश्वविद्यालय स्थित इनोवेशन हब और 15 सरकारी इन्क्यूबेशन सेंटर पूरे उत्तर प्रदेश से 50 प्रौद्योगिकी-आधारित नवीन उत्पाद-आधारित स्टार्टअप का प्रदर्शन करेंगे।
स्टार्टअप्स के अलावा यहां उत्तर प्रदेश के विविध उत्पाद-श्रेणियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर स्टार्टअप को विश्व स्तर पर अपने प्रोडक्ट और स्टार्टअप को पहचान दिलाने का मौका रहेगा। शो में माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के मार्गदर्शन में वित्त अधिकारी श्री सुशील कुमार गुप्ता, डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना सहित अन्य लोग भागीदारी करेंगे।
शो के दूसरे दिन इनोवेशन हब नॉलेज सेशन मे प्रतिभाग करेगा जिसमे प्रदेश मे नवाचार को बढ़ावा देने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही पहल की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।