मतगणना कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण, डीएम बी.एन. सिंह ने दिया जरुरी दिशा निर्देश

ग्रेटर नोएडा : बीते 26 नवंबर को सम्पन्न हुए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, आरओ, एआरओ का प्रशिक्षण गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के समय जिलाधिकारी बी. एन सिंह ने कहा कि मतगणना का कार्य प्रत्येक दशा में निष्पक्षता और तटस्थता के साथ मतगणना अधिकारी सुनिश्चित करेंगे । किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति को मतगणना के दौरान गड़बड़ी फैलाने का मौका नहीं दिया जाएगा तथा कानून के अनुसार कठोरतम कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि मतगणना अधिकारी आपसी टीम भावना के साथ कार्य करें । समय से मतगणना स्थल पर पहुंचे। एडीएम प्रशासन कुमार विनीत ने बताया कि दादरी नगर पालिका की मतगणना मिहिर भोज इंटर कॉलेज में 25 टेबल पर होगी।दनकौर और बिलासपुर की मतगणना किसान आदर्श इंटर कॉलेज में की जायेगी। बिलासपुर की मतगणना 05 टेबल पर और दनकौर नगर पंचायत की मतगणना 05 टेबल पर की जाएगी।

नगरपंचायत जेवर, रबूपुरा और जहागीर पुर की मतगणना जनता इंटर कॉलेज में होगी। जेवर के लिए 12 टेबल, रबूपुरा के लिए 05 टेबल और जंहागीरपुर के लिये 05 टेबल पर होगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक औऱ 03 मतगणना सहायक होंगे।भारत निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र भाटिया ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, आरओ, एआरओ के द्वारा संपन्न किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया । उन्होंने कहा कि सभी मतगणनाकर्मी प्रत्येक दशा में 7.00 प्रातः तक अपने अपने मतगणना स्थल पर पहुंच जाए। मतगणना हाल में मोबाइल प्रतिबंधित है।इसलिए मोबाइल न लाये। मतगणना एक ही शिफ्ट में की जाएगी। सभी उम्मीदवारों से मतगणना एजेंट के लिए प्रारूप 34 पर आवेदन प्राप्त कर ले। दो फ़ोटो ले।

पुलिस से अपराध के बारे में जांच भी कराये। निर्धारित टेबल के अतिरिक्त कही भी जाने की अनुमति नही होगी मतगणना एजेंट को। मतगणना मतदान स्थलवार की जाएगी। सदस्य की मतगणना एक टीम करेगी , अध्यक्ष की मतगणना दूसरी टीम करेगी।50-50 मतो की गड्डी बनायी जायेगी। फिर उम्मीदवार वार पृथक किया जाएगा। वैध मतो से संदिग्ध मतो को अलग कर लेंगे। संदिग्ध मतो को आयोग के निर्देशानुसार परीक्षण कर वैध और अवैध का निर्धारण आर ओ करेगे । आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर मतो का अंकन कर मतगणना पर्यवेक्षक हस्ताक्षर कर आर ओ को सौपेंगे। आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर परिणाम की घोषणा करेंगे तथा निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र देकर उसकी प्राप्ति निर्धारित प्रारूप पर कराएंगे। मतगणना 01 दिसंबर को प्रातः 8.00 बजे प्रारम्भ होगी। प्रशिक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी दादरी अमित सिंह, सदर अंजनी कुमार सिंह, जेवर राजपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी डॉ. राम आसरे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा में लंपी वायरस की दस्तक, बीमार पशुओं के लिए अलग गौशाला बनाने की मांग
मोक्षधाम में रोटरी  क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने पौधा रोपण किया
ग्रेटर नोएडा सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में तीज मेला का आगाज़
एसीईओ ने चार्ज संभाला, सीएंडडी वेस्ट प्लांट के निर्माण की धीमी गति पर जताई नाराजगी
जेवर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मे सभासदो का हंगामा, बैठक स्थगित
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 16वें आईएफजेएएस'22 का भव्य उद्घाटन  
सिटी हार्ट एकेडमी समूहगान प्रतियोगिता में रहा अव्वल
राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्काइलाइन में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की होगी शुरुआत
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जन शिकायतें सुनने को बोर्ड रूम में बैठेंगे सीनियर अफसर
परिवार से बिछड़ी पांच वर्षीय बच्ची को एक घंटे में बिलासपुर चौकी पुलिस ने परिवार से मिलाया
सीएम योगी ने ग्रेनो में बनाये गये देश के सबसे बडे़ योट्टा डाटा सेंटर का किया लोकार्पण, अब सुरक्षित ...
11 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान एकता संघ ने की बैठक
विकास भवन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर नुक्कड़ नाटक
दर्दनाक :  मासूम बच्चे की नाले में गिरकर मौत, यमुना प्राधिकरण पर लगाया लापरवाही का आरोप 
पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ बच्चे का किडनैपर
दनकौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 41 वॉ स्थापना दिवस मनाया