भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने पदभार ग्रहण किया
ग्रेटर नोएडा: बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने अपना परिवार ग्रहण कर लिया । तिलपता स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तरप्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया रहे । विशिष्ट अतिथि दादरी विधायक तेजपाल नागर और ज़ेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का का भी स्वागत सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी के पदग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी को बधाई दी और कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीतिनीति और केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करें। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का जिला अध्यक्ष बनने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सब मिलकर पार्टी की रीति नीति और सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुँचाएँगे। इस अवसर पर निर्वतमान जिला अध्यक्ष विजय भाटी , दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी , पूर्व जिला अध्यक्ष प्रणीत भाटी, हरीश ठाकुर, एचके शर्मा, बिजेंद्र प्रमुख, सेवानंद शर्मा ,पवन नागर , सतेंद्र नागर , कर्मवीर आर्य, रवि जिंदल रजनी तोमर , रिंकु भाटी इन्द्र नागर , पवन रावल , कपिल गुर्जर , सत्यपाल शर्मा, इंदरजीत टाइगर, मनोज भाटी मनोज प्रधान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।