जेल में बंद किये गए आठ गधे , चार दिन बाद मिली रिहाई
उत्तर प्रदेश : यहाँ के जालौन जनपद की उरई जेल से ऐसी खबर निकल कर सामने आई है जो सुनने में आपको अजीबोगरीब लगेगी। दरअसल यहाँ के जेल प्रशासन ने 8 गधों को पहले जेल के अंदर कैद किया फिर 4 दिन बाद उनकी रिहाई की गई। जब आप आपको इन गधों का कसूर जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे। दरअसल इन बेजुबान पशुओं ने जेल की चारदीवारी पर लगे पेड़ पौधों को नुकसान पहुँचाने का दुस्साहस किया था। जिसकी सजा उन्हें जेल के अंदरचार दिन कैद में रहकर बितानी पड़ी।
इधर जब इन गधों के मालिक कमलेश निवासी गणेशगंज को अपने लापता खच्चरों की सूचना मिली तो उसने उन्हें छुड़ाने के लिए जी जान से जुट गया। जब जेल के कई चक्कर काटने पर भी वो अपने गधों को नहीं छुड़ा पाया तो थक- हारकर उसने एक बीजेपी नेता से मदद करने की गुहार लगाई। जिसके बाद बीजेपी नेता ने सोमवार को जेल पहुंचकर जेल प्रशासन से इस विषय में बातचीत की जिसके बाद जेल की कैद से इन पशुओं को मुक्ति मिली।
इधर इस प्रकरण पर जेल प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। उधर कमलेश अपने गधे लेकर घर लौट चूका है । उरई जिला जेल के अधीक्षक सीताराम ने बताया कि गधों ने पेड़-पौधे नष्ट किये थे। इससे पहले भी उनके द्वारा नुकसान पहुँचाया गया है और इनके मालिकों को वार्निंग दी गयी थी । इस बार भी गधों के मालिक कमलेश को फिर चेतावनी दी गई है कि अगर अबकी बार पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा तो उसके ही खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।