नोएडा में नाले में पड़ा मिला 5-6 दिन का बच्चा, पुलिस की तत्परता से बची बच्चे की जान
नोएडा में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, एक 5-6 दिन का दूधमुंहा बच्चा नाले में पड़ा मिला। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु को बाहर निकाला और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां बच्चे का इलाज करवाया जा रहा है और बच्चा अब खतरे से बाहर है।
दरसअल बीती रात को थाना फेस-3 पुलिस को सूचना मिली कि एक नवजात शिशु सेक्टर 66 के पास नाले में पड़ा मिला है। सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची तो पाया की बच्चा की उम्र करीब 5 से 6 दिन की लग रही थी। नवजात शिशु को अपनी अभिरक्षा में लेकर बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसको तत्काल सेक्टर 71 के कैलाश सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिस समय रात में बच्चे को भर्ती कराया गया उस समय बच्चे की हालत नाजुक थी। बच्चा काफी रो भी रहा था और उसे बुखार भी था। लेकिन पुलिस ने इस कार्य में काफी तत्परता दिखाई और बच्चे को एक बेहतर अस्पताल में भर्ती कर दिया ।