आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा में ” ज्ञानोदय” ओरिएंटेशन 2023 का आयोजन
आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने नए छात्रों का स्वागत एवं मार्गदर्शन के लिए “ज्ञानोदय- ओरिएंटेशन 2023” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मैनेजमेंट के नए छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। एयर कमोडोर (डॉ.) जेके साहू, निदेशक-एआईएमटी ने अथितियों का स्वागत किया। संसथान की उपलब्धियों एवं स्वर्णिम इतिहास का व्याखयान करते हुए एयर कमोडोर (डॉ.) साहू ने छात्रों को कड़े परिश्रम एवं सद्बुद्धि क साथ आगे बढ़ने क लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में कर्नल सुमीत शर्मा, कर्नल गस ट्रेनिंग दिल्ली हेड क्वार्टर; विशाल महाजन, सीईओ जुबलिएंट कंस्यूमर; अभिजीत मेहरोत्रा, वाईस प्रेजिडेंट ईमारटिकस लर्निंग; सौरभ मोहन सक्सेना, फाउंडर एहोड़स एवं डॉ आर्घा चटर्जी, जनरल मैनेजर कॉर्पोरेट रिलेशन्स, इंडियन मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट भुवनेश्वर जैसी जानी मानी कॉर्पोरेट जगत की हस्तियों ने शिरकत करि। छात्रों ने सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ करियर के पथ पर अग्रसर होने का मूल मंत्र जाना। कर्नल सुमीत ने कड़ी मेहनत, दृढ़ता और धैर्य क साथ चलने की सलाह दी।
कॉर्पोरेट जगत ने दिगज्जों ने छात्रों को निष्ठा, कौशल उन्नयन, मूल्य और नैतिकता के साथ कड़ी मेहनत के साथ अपने जीवन को सफल बनाने पर ज़ोर दिया कार्यक्रम का समापन कर्नल पांडेय के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ