अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने भरी हुंकार
ग्रेटर नोएडा : दनकौर के अस्तोली गांव की महिलाओं ने आज अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोला। नशामुक्त गांव बनाने की मुहीम के तहत महिलाओं ने गांव में बेची जा रही अवैध शराब को सड़क पर फ़ेंक कर नष्ट कर दिया। साथ ही पुलिस को सुचना दे दी। इधर पुलिस के मौके से पहुंचने से पहले ही अवैध शराब विक्रेता मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुछ लोग अवैध शराब बेच कर युवाओं का भविष्य चौपट कर रहे हैं । आज की इस मुहीम में युवा लड़कियों सहित बुजुर्ग महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और गांव की सड़क पर सारे अवैध शराब की बोतलें पटक पटक कर नष्ट कर दिया।
बिल्लू , अरुण बी डी सी, देव गुर्जर , हर्षित गुर्जर ,अमित पंडित का कहना है कि शराब के नाम पर गांव में जहर बेचा जा रहा है, जिससे शराब पीने के आदी विभिन्न बीमरिययं से ग्रसित हो रहे हैं। कई तो मौत के मुँह में समा गए हैं। इधर प्रशासन इस मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गांव में खुलेआम अवैध शराब बिक रही थी जिसका हम ने विरोध किया है और हम युवा और महिलाएं इसके लिए अभियान चलाएंगे और गांव में बिल्कुल भी शराब बिकने नहीं देंगे। फोटो साभार : शफी मोहम्मद सैफी