लिफ्ट हादसे पर नोएडा पुलिस ने जारी किया बयान
लिफ्ट से गिरकर चार लोगों की मौत के मामले में नोएडा पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-
*आज दिनांक 15.09.2023 को समय सुबह करीब 09.00 बजे थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत Dream vally project noida extention (निर्माणाधीन बिल्डिंग) में पैसेन्जर लिफ्ट गिरने से उसमें फंसे 09 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये जिनमें से 04 व्यक्तियो की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी तथा 05 व्यक्तियों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है । जिनके नाम निम्नवत है।*
*मृत व्यक्तियो के नाम* ——
1. इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना बलरामपुरजिला बलरामपुर बिहार उम्र 23 वर्ष
2. अरुण तांती मंडल पुत्र रुदल मंडल निवासी हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका बिहार उम्र 40 वर्ष
3. विपोत मंडल पुत्र दीनू मंडल निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार उम्र 45 वर्ष
4. आरिस खान निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 22 वर्ष
*घायल व्यक्तियों के नाम*
1. असुल मुस्तकीम निवासी बिहार
2. अब्दुल मुस्तकीम
3. कुलदीप पाल पुत्र जसरथ पाल निवासी ग्राम दीपकपुर जिला थाना छिबरामऊ कन्नौज उम्र 20 वर्ष
4. कैफ निवासी गांव अजराना जिला मेरठ
5. अरबाज अली निवासी गांव सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा
*सभी उच्चाधिकारी गण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घायलों का अस्पताल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा अन्य आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
*कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस*