ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल ने मनाया पहला वार्षिकोत्सव “सीप के मोती”
ग्रेटर नोएडा : शहर के ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक प्रधान पूर्व केंद्रीय मंत्री और चौधरी कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्री सोशल जस्टिस एवं एंपावरमेंट रहे।
ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल का यह पहला वार्षिकोत्सव था जिसमें प्रधानाचार्य मंजू कौल रैना ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पेश की। मुख्य अतिथि अशोक प्रधान और कृष्णपल गुर्जर ने विद्यार्थियों को प्रेरणा दायक शब्द कहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत गाया और गणेश की वंदना प्रस्तुति की।
वार्षिकोत्सव को नाम सीप के मोती नाम दिया गया था जिसमें सीप स्कूल और मोती विद्यार्थियों को बताया गया। इसके तहत स्कूल के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बाँध दिया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता समेत शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने एक लघु नाटिका पेश कर साइबर एडिक्शन के विषय में जागरूकता संदेश प्रस्तुत किया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य मेहर अफसाना ने शिक्षकों, अभिभावकों और अतिथियों का सम्मान किया। राष्ट्रगान के साथ स्कूल के वार्षिकोत्सव का समापन किया गया।