सभापति आश्वासन समिति उत्तर प्रदेश विधान परिषद नरेश चंद्र उत्तम की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई संपन्न
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों ने 11 बिंदुओं से सभापति को कराया अवगत
सभापति का पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत।
सभापति आश्वासन समिति उत्तर प्रदेश विधान परिषद नरेश चंद्र उत्तम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आश्वासन समिति के निर्धारित 11 बिंदुओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सभापति एवं सदस्य गणों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभापति को आश्वासन समिति के निर्धारित 11 बिंदुओं को लेकर की गई प्रगति से अवगत कराया। बैठक में ने सभापति ने मान्यता प्राप्त विद्यालय से विद्युत कर सामान्य दर से लिए जाने के संबंध में, कितने ग्राम सभा में मजरे हैं जिनका विद्युतीकरण होना अवशेष है, ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या समाप्त होने की समय सीमा निर्धारित करने की जानकारी चाही, जिसके क्रम में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सभापति को अवगत कराया कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों से उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार विद्युत कर लिया जाता है एवं जेवर में कुल 10 मजरो का विद्युतीकरण कराया जाना अवशेष है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना आरडीएस के तहत सिस्टम अपग्रेड करने का कार्य स्वीकृत किया गया है। सिस्टम अपग्रेडेशन का कार्य किए जाने के उपरांत क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का निवारण हो सकेगा, जिसमें लगभग 2 वर्ष का समय लगेगा। इसी प्रकार एनपीसीएल के अधिकारियों ने सभापति को अवगत कराया कि शासन के निर्देशों के क्रम में मान्यता प्राप्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से विद्युत कर 5 एवं 7.5 प्रतिशत की दर से लिया जाता है। एनपीसीएल के विद्युत वितरण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम सभायें एवं मजरे विद्युतीकृत हो चुके हैं व समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लो वोल्टेज की कोई समस्या नहीं है तथा निर्धारित वोल्टेज पर ही विद्युत की आपूर्ति की जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों ने सभापति को अवगत कराया कि शासन द्वारा जारी निर्गत विनियमितिकरण नियमावली 2016 के तहत 31 दिसंबर 2001 तक या इससे पूर्व से परिवहन निगम में संविदा के आधार पर आबद्ध एवं वर्तमान तक निरंतर कार्यरत चालकों/परिचालकों को नियमित किए जाने का प्रावधान है, जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में पात्र पाए गए संविदा चालक/परिचालकों को विनियमितीकरण की कार्रवाई परिवहन निगम मुख्यालय पर गतिशील है। गौतम बुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में नोएडा क्षेत्र का सृजन वर्ष 2006 में हुआ है, अतः विनियमितीकरण नियमावली 2016 के तहत 31 दिसंबर 2001 तक या इससे पूर्व से परिवहन निगम में संविदा के आधार पर आबद्ध एवं वर्तमान तक कार्यरत चालकों/परिचालकों की संख्या शून्य है। जनपद गौतम बुद्ध नगर में मोटरेबुल मार्ग से जुड़े कुल 15 गांव वर्तमान में असेवित हैं, जिनको अक्टूबर 2023 तक सेवित कर लिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम बुद्ध नगर ने माननीय सभापति को अवगत कराया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में तीन सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालय संचालित हैं कोई भी महाविद्यालय संचालित नहीं है। जनपद गौतम बुद्ध नगर में 1 अप्रैल 2005 से पूर्व नियुक्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में वर्ष 2010 के पश्चात चार शिक्षक सेवा निवृत्त हुए हैं, जिनके जीएफ का भुगतान किया जा चुका है। जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कारागार में बंदियों को रखने की क्षमता 3750 है, जबकि वर्तमान में कुल 3206 बंदी कारागार में निरुद्ध हैं। जिलाधिकारी कार्यालय से राहत सहायता के संबंध में सभापति को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 50-50 हजार रुपए प्रति व्यक्ति 893 व्यक्तियों को कुल धनराशि 446.50 लाख का भुगतान किया गया एवं कोविड संक्रमण से व्यापार कर विभाग के एक मृतक कार्मिक के आश्रितों को 50 लाख रुपए का भुगतान किया गया। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2022-23 में कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 50-50 हजार रुपए प्रति व्यक्ति 135 व्यक्तियों को कुल धनराशि 67.50 लाख एवं कोविड संक्रमण से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के एक मृतक कार्मिक के आश्रितों को 50 लाख रुपए का भुगतान किया गया। माननीय सभापति महोदय ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के संबंध में जानकारी चाही, जिसके क्रम में मंडी समिति के अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि नोएडा, दनकौर, दादरी में मंडी संचालित है तथा जेवर में कृषि उत्पादन विक्रय करने के लिए मंडी निर्मित नहीं है, परंतु जेवर में मंडी निर्मित कराए जाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। माननीय सभापति ने कनावली गांव में दबंगों द्वारा दलितों के घर को जबरन ध्वस्त किए जाने के प्रकरण के संबंध में जानकारी चाही, जिसके क्रम में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने सभापति को उक्त प्रकरण में की गई कार्रवाई से विस्तार से अवगत कराते हुए उनको आश्वस्त किया। इसी प्रकार भू अर्जन विभाग के अधिकारियों ने दादरी जनपद गौतम बुद्ध नगर में पावर प्रोजेक्ट निर्माण के लिए किसानों की अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे के भुगतान के संबंध में माननीय सभापति को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा 11 बिंदुओं पर अवगत कराई गई प्रगति रिपोर्ट पर माननीय सभापति ने संतोष प्रकट किया। इस अवसर पर आश्वासन समिति के सदस्य ओमप्रकाश सिंह, वागीश पाठक, विजय शिवहरे, अपर जिला अधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, विद्युत एवं एनपीसीएल विभाग के अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।