हापुड़ में पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में वकीलों का भारी हंगामा, लगाया जाम
ग्रेटर नोएडा : हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में सूरजपुर स्थित सिविल कोर्ट के बाहर वकीलों ने नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया । वकीलों द्वारा जम कर नारेबाजी की गई । उधर, नोएडा कमिश्नरेट की सूरजपुर थाना पुलिस वकीलों को समझाया बुझाया।
जानकारी के लिए बता दें कि हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूरे प्रदेश के वकील पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर चले गए थे। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर सड़क पर वकीलों ने नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। जाम लगा दिए जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। जाम के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। जाम की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वकीलों से जाम खोलने का आग्रह किया।