दंगल प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जोंटी भाटी विजई:1.2 लाख का मिला इनाम
दनकौर कस्बे में स्थित महाभारत कालीन श्री द्रोणाचार्य मंदिर परिसर में चल रहे कृष्ण जन्मोत्सव मेले में सोमवार की देर रात तक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्र भर के लोग भी पहुंचे। दूसरे दिन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों को आयोजकों द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया।
श्री द्रोणाचार्य मन्दिर में स्थित श्री द्रोण स्टेडियम में आयोजित 100वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले में सोमवार रात को 86 व 92 किग्रा वर्ग भार की कुश्ती का आयोजन किया गया। उक्त भार वर्गों में 86 किग्रा. वर्ग भार में फाईनल मुकाबला अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी जमालपुर व अरविन्द पहलवान के बीच हुआ। जिसमें जोंटी भाटी, जमालपुर ने कुश्ती जीती।
साथ ही 92 किग्रा भार वर्ग में फाईनल जोंटी भाटी व नवीन पहलवान के बीच हुआ। जिसमें भी जोंटी भाटी जमालपुर ने कुश्ती जीती। दोनों कुश्ती जोंटी भाटी जमालपुर ने जीती। जिसके चलते उनको एक लाख 2 हजार रुपये का इनाम भी आयोजकों द्वारा देकर सम्मानित किया गया। साथी 31 हजार रुपये की कुश्ती नवीन पहलवान ने जीती।