कल नोएडा-ग्रेनो के सभी स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किया आदेश
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में आयोजित गुरु द्रोणाचार्य मेले के मद्देनजर 12 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी होगी। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी। (Noida School Closed)
सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी
डीआईओएस डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि शासन ने 30 दिसंबर 2022 और 02 मार्च 2023 को जारी आदेश में गुरु द्रोणाचार्य मेले के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की थी। उस आदेश के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सभी सरकारी और गैर सरकारी इंटर कालेज, सहायता प्राप्त विद्यालय और गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई से संबंद्ध सभी स्कूलों में 12 सितंबर को एक दिन का अवकाश रहेगा।
सख्ती से होगा आदेश का पालन
डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस अवकाश के बाबत जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। अगर, किसी ने प्रशासन के इस आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर दिन बुधवार को सभी स्कूल पूर्ववत खुलेंगे।