यीडा के आवासीय सेक्टर-18 व 20 में अगले माह से शुरू हो जाएगी बिजली आपूर्ति
ग्रेटर नोएडा | यमुना एक्सप्रेस वे
औद्योगिक प्राधिकरण के आवासीय
सेक्टर-18 व 20 में आबादी आने से
बिजली आपूर्ति की पूरी व्यवस्था हो
जाएगी | प्राधिकरण के सेक्टर-18 में
220 केवी क्षमता का सब स्टेशन बन
गया है। अगले महीने यह शुरू हो
जाएगा। सेक्टर-24 में एक और 220
केवी का सब स्टेशन अक्टूबर में
बनकर तैयार हो जाएगा। दोनों से
‘करीब 500 मेगावाट की बिजली मिल
सकेगी।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बड़े
बिजली घर उत्तर प्रदेश पावर
ट्रांसिमिशन कारपोरेशन लिमिटेड बना
रहा है। आवासीय सेक्टर-18 में 220
केवी क्षमता का बिजलीघर बन गया
है। यह सब स्टेशन 12 एकड़ में बना
है। इसको जहांगीरपुर के 765 केवी
क्षमता वाले सब स्टेशन से बिजली
मिलेगी | इसके लिए मल्टीपल सर्किट
की 28 किमी लंबी लाइन बिछाई जा
रही है। अगले महीने बिजलीघर को
ऊर्जीकृत करके आपूर्ति शुरू कर दी
जाएगी। सेक्टर-18 में बने
बिजलीघर से जेवर एयरपोर्ट को भी
बिजली दी जाएगी। इसके लिए
डेडीकेटेड लाइन बिछाई जाएगी।
इसकी तैयारी चल. रही. है।
यूपीपीटीसीएल के पश्चिम क्षेत्र में
मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह ने बताया
कि सेक्टर-24 में 220 केवी क्षमता
का सबस्टेशन बनाया जा रहा है । यह
अक्टूबर तक बनकर तैयार हो
जायेगा | यह बिजलीघर भी 12 एकड़
में बना हैं। यमुना प्राधिकरण के
अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-28
में 220 केवी क्षमता का बिजलीघर
बनाया जाना है। इसके लिए जल्द ही
यूपीपीटीसीएल को पैसा जारी कर
दिया जाएगा। बड़े बिजलघरों के
बनने से कई सेक्टर को फायदा
मिलेगा। इसमें सेक्टर-18, 20, 24,
22 डी, 22 ई आदि प्रमुख हैं। यहां
पर मांग से अधिक बिजली का
इंतजाम रहेगा। इनसे 33केवी के सब
स्टेशन में बिजली जाएगी और यहां से
‘घरों तक आपूर्ति होगी।