यीडा ला रहा मेडिकल डिवाइस, डाटा सेंटर पार्क और संस्थागत भूखंडों की योजना
ग्रेटर नोएडा | यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास
प्राधिकरण मेडिकल डिवाइस पार्क, डाटा
सेंटर पार्क और संस्थागत श्रेणी के भूखंडों
की योजना निकालेगा। इसमें 66 भूखंड
होंगे। शुक्रवार को योजना लांच करने की
तैयारी हैं। 10 जून से योजना में आवेदन
का मौका मिलेगा।
यमुना प्राधिकरण मेडिकल डिवाइस
पार्क में योजना निकालने जा रहा है। इस
पार्क के लिए यह तीसरी योजना है।
सेक्टर-28 में विकसित हो रहे पार्क में
TF हजार मीटर के 20, 2100 मीटर के
23, 10 हजार मीटर के दो और 11200
मीटर के एक प्लाट की योजना निकाली
जाएगी। इसमें आबंटन ड्रा के जरिये
किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि
सेक्टर-28 में डाटा सेंटर पार्क विकसित
किया जाएगा । इस पार्क में नौ भूखंडों की
योजना निकाली जाएगी | इसमें पांच और
10 एकड़ के भूखंड होंगे । इसके अलावा
संस्थागत श्रेणी में नर्सिंग होम के दो,
नर्सरी स्कूल के तीन, सीनियर सेकेंडरी
स्कूल के दो, अस्पताल एक और धार्मिक
स्थल के दो भूखंडों की योजना निकाली
जाएगी । इसमें 10 जून से आवेदन शुरू
होगा। इसमें सात अगस्त को नीलामी के
जरिये आबंटन किया जाएगा। सीईओ ने
बताया कि इस बार शर्तों में संशोधन
किया गया है। योजना में एकमुश्त
भुगतान के बजाय तीन साल की किश्तों
में भुगतान की सुविधा मिलेगी।