लूट भाजपा के डीएनए में, रसोई गेस के नाम पर देश को लूटा गया – कांग्रेस
कांग्रेस कि सरकार बनने पर 500 रुपय में मिलेगा बहनों को सिलेंडर
आज ज़िला कांग्रेस कार्यालय गौतम बुध नगर सौरव कंपलेक्स दादरी पर कांग्रेस कि प्रेस कान्फ्रेंस जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा भाजपा पर हमलावर रहे, उन्होंने कहा आप लोग जानते ही है कि लूट भाजपा के डी.एन.ए. में मौजूद है और उनकी रिवर्स रॉबिनहुड हरकतें अमीरों को और अमीर और गरीबों को और गरीब बना रही है क्या यह बहुत बड़ा आश्चर्य की बात नहीं है कि हमारे प्रिय प्रधानमंत्री, जिन्होंने एल.पी.जी. सिलेंडर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अत्याधिक वृद्धि के कारण अपने लोगों और उनकी पीड़ा की कभी परवाह नहीं की,उन्हें अचानक उनके दर्द का एहसास तब हुआ जब 2024 का चुनाव नजदीक आया और कीमत ₹200 कम कर दी एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी है और पिछले 7 वर्षों में इसकी कीमत 3 गुना हो गई है और 2020 में भाजपा सरकार ने गेस सब्सिडी भी बंद कर दी सात वर्षों में 800 रुपय बढ़ाकर मोदी जी ने 200 रुपय कम करें क्या यही जनता के साथ न्याय है जब केन्द्र में कांग्रेस कि सरकार बनेगी तो हम मात्र 500 रुपय में अपनी बहनों को सिलेंडर देंगे राजस्थान हिमाचल कर्नाटक की तर्ज पर मीडिया प्रभारी कल्पना सिंह ने कहा कि
पिछले दो दशकों में एल.पी.जी. सिलेंडर की मूल्य वृद्धि के रुझान पर बारीकी से नजर डालने से हर मतदाता की आंखें खुल जाएंगी और कोई भी स्पष्ट रूप से समझ सकता है कि कीमतें केवल भाजपा शासन के दौरान ही बेरहमी से बढ़ाई गई है जिला प्रवक्ता जितेंद्र चौधरी ने कहा की पिछले नौ साल में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगो को लूटा है उन्होंने जनता कि जेब पर 8,33,640.76 करोड़ से ज़्यादा कि लूट कि है सिर्फ हमारी उज्जवला बहनों से ही 2017 से अब तक मोदी जी ने 68,702.76 करोड़ लूट लिए है डीजल हो पेट्रोल हो दाल साग सब्जी सब की कीमती आसमान चूम रही है लेकिन इस भाजपा सरकार ने देश के लोगों को धर्म जाति के नाम पर लडा कर सत्ता हासिल करनाआता है आज देश में किसान युवा बेरोजगारी चरम पर है इस मौके पर आदि मौजूद रहे जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष राम भरोसे शर्मा जिला प्रवक्ता जितेंद्र चौधरी जिला मीडिया प्रभारी कल्पना सिंह जिला महासचिव मुकेश शर्मा आरटीआई अध्यक्ष अजय भाटी एससी एसटी जिला अध्यक्ष धर्म सिंह बाल्मीकि सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष हेमचंद नागर जी जितेंद्र शर्मा अन्य कांग्रेसी मौजूद रही