यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण बोर्ड बैठक इसी माह
ग्रेटर नोएडा । यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक
विकास प्राधिकरण में बोर्ड बैठक की तैयारी
शुरू हो गई है। सभी विभाग बोर्ड में रखे
जाने वाले प्रस्तावों पर काम शुरू कर दिया
है। सीईओ के आते ही बैठक की तिथि तय
‘कर दी जाएगी | यमुना प्राधिकरण की बोर्ड
जून महीने में करने की तैयारी है। इस बोर्ड
बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे |
प्राधिकरण के सभी विभाग अपने-अपने
प्रस्ताव तैयार करने में जुट गए हैं | प्रस्ताव पर
अपने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं
‘ताकि सभी जरूरी बिंदु शामिल किए जा सकें |
प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के
आते ही बोर्ड बैठक की तारीख तय हो जाएगी।
इस बैठक में कई जरूरी प्रस्ताव भी रखे जाने
हैं। इन पर फैसला सीईओ ही लेंगे।