सेक्टर डेल्टा 2 में नई सड़क निर्माण का उद्घाटन सभी सेक्टर वासियों के सहयोग से हुआ – आलोक नागर
- आज से सेक्टर डेल्टा टू की नई सडकों निर्माण का सेक्टर वासियों ने नारियल फोड़ का उद्घाटन किया
सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि अत्यंत हर्ष के साथ आपको सूचित किया जाता है की समस्त सेक्टरवासियो के जागरूक भरे प्रयासों के परिणामस्वरूप प्राधिकरण द्वारा सेक्टर के समस्त सड़को के निर्माण हैतु टेंडर जारी किए गये थे जिसका विधिवत रूप से आपके सेक्टर में आज निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। सही मायने में आपके द्वारा व्यक्तिगत रूप से दिये जाने वाला उपरोक्त सहयोग व मार्गदर्शन ही मुझे व मेरे समस्त पैनल को सेक्टर हित के कार्य करने के लिए सदैव प्रेरित करता है। सड़क उद्घाटन के शुभ अवसर पर एडवोकेट अनिल भाटी, अवनीश कुमार मिश्रा, राजेश जी, रिंकु भाटी, बृजेश भाटी,शैलेश भाटी, बॉबी भाटी, सीपी यादव,ऋषि यादव, मनोज भाटी, मोहित बसोया ,गौरव चहेल, राम बिहारी काफी संख्या में सेक्टर निवासी मौजूद रहे.