गौतमबुद्ध नगर में आज से चलाया गया “मेरी माटी, मेरा देश’अभियान
‘गौतमबुद्ध नगर में आज से चलाया गया “मेरी माटी, मेरा देश’अभियान के अंतर्गत भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जिला अभियान संयोजक सत्येंद्र नागर ने आज अपने पैतृक गाँव जुनेदपुर में अमर शहीद श्रद्धेय दरियाव सिंह नागर जी व श्रद्धेय श्रीपाल नागर जी के निवास से पवित्र मिट्टी,कलश में एकत्रित कर उन्हें नमन किया व गाँव के सभी घरों से मिट्टी अमृत कलश में लेकर एकत्रित की तथा गाँव के प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के पास लगे “शिला फलक” के पास सभी ग्रामवासियों के साथ सामूहिक रूप से पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा० श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में यह अभियान देश के अमर बलिदानियों को याद करने व कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करने का माध्यम बना है।
‘मेरी माटी मेरा देश’ अमृत काल के हमारे ‘विकसित भारत’ के संकल्प को दोहराने, विकास की तीव्र यात्रा को गति देने, सभी क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित करने और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए सभी को साथ लाएगा।
इस अवसर पर राजेंद्र योगी,संजय शर्मा,श्रीपाल प्रजापति ,आलोक नागर,सूरज शर्मा,जयबीर खलीपा,उर्मिला नागर,धनपाल मास्टर जी सतपाल सिंह कृष्णा राजेंद्र ठेकेदार सुभाष हरीश पहलवान वीर सिंह लाला बिधूड़ी प्रमोद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।