जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में 7वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन देश विदेश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविदों ने की शिरकत
प्रबन्धन शिक्षा 5.0 अनिवार्य रूप से प्रबन्धन शिक्षा का एक नवीन द्रष्टिकोण है जो प्रौद्योगिकी के एकीकरण, डिजिटल उपकरण और सीखने की प्रक्रिया की सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाएं हैं। दिनांक 8 सितम्बर, 2023 ग्रेटरनोएडा स्थित जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च -पीजीडीएम इन्स्टीट्यूट (जीएलबीआईएमआर) जाकिर हुसैन दिल्ली कालेज (सायं) दिल्ली विश्वविद्यालय के सहयोग से इन्स्टीट्यूट परिसर में दिनांक 8 व 9 सितम्बर को ‘‘प्रबन्धन शिक्षा – एलाइनिंग एनईपी एजेण्डा विद डिजिटलाईजेशन एण्ड ग्लोबल प्रैक्टिसेस’’ विषयान्तर्गत दो दिवसीय 7वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया। सम्मेलन में न केवल भारत अपितु अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानीय अतिथियों ने भागीदारिता की, जिसमें सम्मेलन के मुख्य अतिथि डाॅ अनिल सहस्रबुद्धे, चेयरमैन, नेशनल असेसमेण्ट एण्ड एक्रीडिटेशन काउन्सिल के अतिरिक्त बरगन्डी स्कूल आफ बिजनेस, फ्रांस के प्रोफेसर डाॅ जामचिद असादी, प्रोफेसर मसरूर अहमद बेग-प्रिंसिपल, जाकिर हुसैन काॅलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, श्री फाजिल शेख, ग्रुप सीईओ व फाउण्डर, मवरिक बिजनेस अकादमी, लंदन, आईएमटी आदि प्रमुख थे। सभी सम्माननीय जनों ने विषयान्र्तगत अपने विचार रखें एवं छात्रांे से अपने अनुभव साझा किया। जीएलबीआईएमआर की निदेशक डाॅ सपना राकेश बताया कि इस इण्टरनेशनल कान्फरेंस के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय निवेश प्रदान करना है। इस सम्मेलन में छात्रों एवं अन्य भागीदारी जनों को मिलाकर 600 से अधिक जनों की उपस्थिति थी।