G20 Summit In India : बाइडेन, सुनक का स्वागत मोदी नहीं तो करेगा कौन, जानें पूरी खबर
देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सम्मेलन में शामिल होने के लिए राष्ट्राध्यक्षों के भारत आने का सिलसिला शुरु हो गया है। इस बीच केंद्र सरकार ने अलग-अलग देशों से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों की अगवानी करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्रियों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है। इसमें सबसे अहम जिम्मेदारी केंद्रीय सड़क परिवहन और नागरिक विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह को दी गई है। वीके सिंह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के पीएम ली कियांग को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री शोभा करांदलाजे, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को कपड़ा व रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश रिसीव करेंगी। जबकि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और जापान के पीएम फुमियो किशिदा को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु राज्यमंत्री अश्विनी चौबे रिसीव करेंगे। दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति यूं सुक येओल और ऑस्ट्रेलिया की पीएम एंथनी अल्बनीज की अगवानी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर करेंगे।