सोसाइटी में फंदे से लटकी मिली युवती का लाश , परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप , किया हंगामा
थाना कासना क्षेत्र के एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी में रहने वाले एक डाॅक्टर दंपत्ति के घर पर काम करने वाली नौकरानी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। नौकरानी के पिता ने डाॅक्टर व उसकी पत्नी को नामित करते हुए थाना कासना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि दंपत्ति ने उसकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। घटना से आक्रोशित मृतका के परिजनों व सोसाइटी में काम करने वाले नौकर नौकरानियों ने आज सुबह को जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ 1 ग्रेटर नोएडा अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र में स्थित एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी में डाॅक्टर मुकुल गुप्ता व उनकी पत्नी डा. पूजा गुप्ता रहते हैं। इनके घर पर 17 वर्षीय युवती शिवानी नौकरी करती थी। कल शाम को डाॅक्टर दंपत्ति अपने घर से बाहर गये थे। जब वे घर लौटे तो पूजा फंदे से लटकी मिली। दोनों ने उसे ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। सीओ ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मृतका के परिजन सोसाइटी पहुंचे। मृतका के परिजनों व सोसाइटी में काम करने वाले घरेलू नौकर, नौकरानियों ने इस घटना के विरोध में सोसाइटी के बाहर जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि डाॅक्टर दंपत्ति ने शिवानी की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। सीओ ने बताया कि मृतका के पिता महेश की शिकायत पर डाॅक्टर मुकुल गुप्ता व उनकी पत्नी पूजा गुप्ता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।