ग्रेटर नोएडा : G20 के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचा विद्यार्थियों का दल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश से विद्यार्थियों का एक दल कोमल गुर्जर (RDC2023 UP20SWA350387) खेड़ा धरमपुरा के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन पहुंचा, इन्होंने आईटीओ, तिलक ब्रिज, सुप्रीम कोर्ट से लेकर मंडी हाउस होते हुए राष्ट्रपति भवन तक G-20 समिट का देश को संदेश दिया और साथ ही साथ इस गौरव का क्षण भी बताया।
समाज सेवी अनिल नागर ने बताया जी-20 की अध्यक्षता हम कर रहे हैं, तैयारी पूरी हो चुकी है राजधानी दिल्ली सज कर तैयार है, नए भारत का दम दुनिया देख रही है, वर्तमान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर कोई देश की ताकत को पहचान रहा है, दुनिया का हर देश भारत की नई पहचान के आगे नतमस्तक है, जी-20 की मेजबानी भारत भारत कर रहा है और यह हम सबके लिए बहुत बड़े गौरव की बात है।