एसटीएफ और थाना सेक्टर 113 पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हज़ार का इनामी डकैत, मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी

थाना सेक्टर 113 पुलिस व एसटीएफ नोएडा इकाई ने संयुक्त प्रयास से 50,000 रुपये का ईनामी/लुटेरा बदमाश मुन्नवर को मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस और एक मोटर साईकिल बरामद किया गया है ।

नोएडा पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है – दिनांक 06.09.2023 की रात्रि को थाना सैक्टर 113 नोएडा पुलिस व एसटीएफ नोएडा इकाई के संयुक्त प्रयास से शामली मुजफ्फर नगर , मेरठ , गाजियाबाद व बागपत जिले में लूट/डकैती/हत्या आदि की घटनाओं अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश मुनव्वर उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम तीतरवाडा , थाना कैराना जिला शामली उम्र 32 वर्ष को जो एक संगठित गिरोह बनाकर लोगों को घरों में बंधक बनाकर लूट एवं डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता है को थाना सैक्टर 113 क्षेत्रान्तर्गत सैक्टर 112 पुलिया के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान मय 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस मय एक मोटर साईकिल के गिरफ्तार किया गया ।

अपराध करने का तरीका-
गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का लुटेरा है जो अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर लूट डकैती व हत्या जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देता है, जिसके विरुद्ध जनपद शामली मुजफ्फर नगर, मेरठ, गाजियाबाद व बागपत हत्या, लूट व डकैती के कई मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त लोगों को घरों में बंधक बनाकर लूट/डकैती आदि की घटना कारित करता आ रहा है । सक्षिप्त पूछताछ व आपराधिक इतिहास को चैक करने पर ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के लूट/डकैती के मुकदमें में 50,000 का इनामी अभियुक्त है , अभियुक्त द्वारा वर्ष 2021 में जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की थी, जिसमें अभियुक्त द्वारा 06-07 मोबाईल, नकदी, सोने चादी के जेबरात, एक गाड़ी स्कार्पियों की लूट की गई थी , जिसमें अन्य सभी अभियुक्त गिरफ्तार हो गये थे तथा अभियुक्त मुनव्विर उर्फ मन्ना उर्फ छोटू भाई उपरोक्त फरार चल रहा था , जिस पर अभियुक्त पर ईनाम भी घोषित है, थाना सैक्टर 113 पुलिस द्वारा उच्चाधिकारी गण के निर्देशन में अभियुक्त की दिनांक 06.09.2023 की रात्रि को सैक्टर 112 में पुलिया के पास घेराबन्दी की गई , तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया , पुनः फायर करने का मौके दिये बगैर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबन्दी कर अभियुक्त को बिना चोट पहुँचाये पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस मय एक मोटर साईकिल बरामद हुई है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त विवरण-*
1.मुनव्वर उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम तीतरवाडा , थाना कैराना जिला शामली उम्र 32 वर्ष ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 284/21 धारा 392 भादवि थाना लोनी जिला गाजियाबाद
2.मु0अ0स0 368/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सैक्टर 113 , नोएडा गौतमबुद्द नगर
3.मु०अ०स० 492/10 धारा 302/147 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली
4.मु०अ०स० 325/11 धारा 302/392 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली
5.मु०अ०स० 489/11 धारा 395/412 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली
6.मु०अ०स० 84/12 धारा 382 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली
7.मु०अ०स० 27/13 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कैराना, जनपद शामली
8.मु0अ0स0 435/14 धारा 392 / 397 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली
9.मु0अ0स0 297/16 धारा 395/397/412 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली
10.मु0अ0स0 82/17 धारा 420 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली
11.मु0अ0स0 487/19 धारा 307 भादवि थाना आदर्श मण्डी , जनपद शामली
12.मु0अ0स0 488/19 धारा 3/25/27 आर्मस एक्ट थाना आदर्श मण्डी , जनपद शामली
13.मु0अ0स0 311/16 धारा 395/411 भादवि थाना खतौली , जनपद मुजफ्फर नगर
14.मु0अ0स0 30/18 धारा 506 भादवि थाना नई मण्डी , जनपद मुजफ्फर नगर

*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साईकिल बजाज पलसर रंग काला एचआर 60 डी 8222 बरामद हुयी ।

*गिरफ्तार करने वाले टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह थाना सैक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्ध नगर ।
2. उ0नि0 नवीन तोमर थाना सेक्टर-113 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
3. का0 1124 यशवंत थाना सेक्टर-113 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
4. का0 164 रोहित कुमार थाना सेक्टर-113 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
5. एसटीएफ नोएडा इकाई कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ।

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

यह भी देखे:-

ईस्टर्न पेरिफेरल पर जबरदस्त सड़क हादसा 6 लोगों की मौत
घरों में चोरी करने वाले दो बदमाश गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का पोल खोल अभियान
होटल पर बिक रही थी तस्करी की शराब, दो गिरफ्तार
निर्माणधीन साईट पर गार्डों को बंधक बनाकर डकैती
शादी के दौरान फायरिंग, दुल्हन के भाई को लगी गोली, मौत
मोबाईल शॉप की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
वकील के एटीएम से निकाले 80 हजार
सिक्योरिटी गार्ड की राइफल चोरी करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार एक के पैर में लगी गोली
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
बाइक सवार बदमाशों ने लूटी नगदी व बाइक
व्यापरी से रंगदारी मांगने वाले दुजाना गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार
बॉलीवुड ड्रग्‍स केस: दीपिका समेत 4 बड़ी एक्‍ट्रेस को समन
मिट्टी के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत
लापता किशोर का मिला शव, परिजनों ने किया हंगामा
बैंक कर्मी बनकर की लाखों रुपए की ठगी