ISKCON द्वारा तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ, kids Fun Zone रहा आकर्षण का केंद्र, बच्चों ने सीखा श्लोकों का उच्चारण
ग्रेटर नोएडा: ISKCON द्वारा मनाये जा रहे तीन दिवसीय जन्माष्टमी के महोत्सव का पहला दिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
हजारो की संख्या में भक्तों ने महोत्सव मे भाग लिया। महोत्सव मे बहुत सारे स्टाल लगाए गए थे।
जैसे गोविंदा रेस्ट्रॉरेंट (भगवान् को भोग लगा हुआ सात्विक भोजन ), श्रीमान स्वरूपानंद प्रभु के द्वारा संचालित प्रचार के स्टाल पर सभी नावागातुको ने इस्कॉन संस्था और उसके नियमित कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की।
बच्चों के लिए बनाया गया Kids fun zone आकर्षण का केंद्र रहा, बच्चों ने वहा भगवान की पेंटिंग, श्लोको का उच्चारण इत्यादि सीखा।
कार्यक्रम में आये हुए हजारो लोगो ने जप-यज्ञ मे भाग लेकर, हरे कृष्ण महामंत्र का 108 बार उच्चारण किया। इस्कॉन ग्रेटर नॉएडा के सहअध्यक्ष श्रीमान अतुल कृष्ण प्रभु ने कृष्णकथा का आश्वदन कराया, इसके पश्चात भंडारा प्रसाद के साथ पहले दिन का उत्सव संपन्न हुआ।