ग्रेटर नोएडा: कराटे चैंपियनशिप में सेंट जार्ज स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी, जीते कई पदक
बीते दिनों हुई सेकेंड एनसीआर ओपन धम्मिका कराटे चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता में सेंट जार्ज स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता 18 बच्चों ने भाग लिया । प्रतियोगिता श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, सेक्टर 41, नोएडा में आयोजित की गई । स्कूल के बच्चों ने इस चैम्पियनशिप में सेंड जॉर्ज स्कूल , पंचायतन, ग्रेटर नोएडा के 5 गोल्ड मेडल , 6 सिल्वर मेडल, 7 ब्रोंज मेडल जीते है । बच्चों में वंश पाल गोल्ड मेडल, आरुषि मिश्रा गोल्ड मेडल , अनीश भाटी गोल्ड मेडल , जयंत गौर गोल्ड मेडल , देव गोल्ड मेडल, और , रिशब शर्मा सिल्वर मेडल , आराध्या भाटी सिल्वर मेडल , हर्ष भाटी सिल्वर मेडल , सुशांत सिल्वर मेडल , मयंक तोमर सिल्वर मेडल , आदित्य भाटी सिल्वर मेडल और मयंक भाटी ब्रोंज मेडल, अभिनव ब्रोंज मेडल, यश ब्रोंज मेडल , लक्ष्य ब्रोंज मेडल, आमान सैफी ब्रोंज मेडल, आयुष भाटी ब्रोंज मेडल , नैतिक गौर ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया है।