ग्रेटर नोएडा: सेन्ट जोसेफ विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
ग्रेटर नोएडा: सेंट जोसफ विद्यालय में शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर आल्विन पिंटो,सभी स्टाफ सदस्यों, सिस्टर्स अलावा स्कूल के प्रबंधक फादर एंड्रयू कोरिया और अन्य कुछ विशेष अतिथि भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। बच्चों ने शिक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक सुंदर समूह गान प्रस्तु किया। इसके उपरांत कक्षा यूकेजी के छात्र छात्राओं द्वारा एक शानदार कव्वाली का प्रस्तुतीकरण किया गया,जिसे देखकर वहां उपस्थित प्रत्येक शिक्षक गण खुशी से झूम उठा और सब ने ताली बजाकर कार्यक्रम की खूब सराहना की। इसी श्रृंखला आगे एक के बाद एक कार्यक्रमों की जैसे झड़ी ही लग गई। बच्चों ने सभी शिक्षक गणों को उनके व्यक्तित्व के अनुसार शीर्षक भेंट किए। बच्चों के अंदर टीचर्स डे को लेकर एक अलग ही उत्साह था। चारों तरफ एक उत्सव जैसा माहौल बना हुआ था। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधक फादर एंड्रयू कोरिया ने सभी शिक्षक गणों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर सभी को उनसे सीख लेने की अनुरोध किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।