ग्लोबल महाविद्यालय में रही शिक्षक दिवस की धूम, विद्यार्थियों ने किया शिक्षकों को सम्मानित
ग्लोबल मे रही शिक्षक सम्मान समारोह की धूम:- महाविद्यालय में शिक्षक दिवस की धूम रही वर्तमान विद्यार्थियों एवं शिक्षा ग्रहण करके विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत विद्यार्थियों ने आज महाविद्यालय आकर समस्त शिक्षक वर्ग को सम्मानित किया सभी शिक्षकों को सम्मान चिन्ह एवं फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया इस अवसर पर चेयरमैन डॉक्टर विनोद सिंह एवं प्राचार्य डॉ लोकेश शर्मा जी ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आवाहन किया की सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते रहें उन्होंने कहा की चाणक्य ने भी कहा था की शिक्षक होना कोई साधारण बात नहीं होती असाधारण व्यक्तित्व ही शिक्षक के पद तक पहुंच पाते हैं अतः आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है सदैव रहेगी उन्होंने समस्त शिक्षक वर्ग को शुभकामनाएं प्रेषित की, कार्यक्रम के अंत में मीडिया प्रभारी डॉक्टर एन सी शर्मा जी ने अभिनंदन समारोह के लिए समस्त विद्यार्थियों का भी आभार व्यक्त किया।