ग्रेटर नोएडा : “स्पर्श ग्लोबल स्कूल” ने अपना पहला वार्षिक कार्यक्रम “टी फिटी” मनाया
शिक्षा की राह पर निरंतर प्रगति करते हुए नोएडा एक्सटेंशन स्थित , “स्पर्श ग्लोबल स्कूल” ने अपने प्राईमरी विंग (कक्षा 1 से 3 ) का प्रथम वार्षिक कार्यक्रम ‘ टी -फीटी ’ जो एक प्रचलित एनिमेटेड फिल्म रही है ,के जादू को फिर से एक बार विद्यालय के प्रांगण में जीवंत कर दिया। विद्यालय का प्रांगण प्रकृति के सुंदर रूप में सुसज्जित किया गया था , चारों ओर प्रकृति के अनुपम छठा बिखरी दिखाई दे रही थी |
प्रथम वार्षिक आयोजन की सफलता ने विद्यालय की प्रगति की राह का एक और पथ उज्ज्वल किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सी०बी०एस०सी० अध्यक्ष श्रीमान अनुराग त्रिपाठी , स्पर्श प्रबंधन समिति तथा आदरणीय प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका रंधावा जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । श्री अनुराग त्रिपाठी जी ने सभा को संबोधित करते हुए माता -पिता को साकारात्मक परवरिश को बढ़ावा देने की ओर जोर दिया |
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका रंधावा जी ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों तथा अभिभावकों का हृदय से स्वागत किया तथा कहा कि, यह वार्षिक कार्यक्रम उनके ह्रदय के बहुत करीब है और इस कार्यक्रम के द्वारा वह चाहती हैं कि हम सब प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहें |
बच्चों में किताबी शिक्षा के साथ –साथ उनके संपूर्ण विकास का लक्ष्य लिए स्पर्श विद्यालय की संगीत , ड्रामा ,नृत्य आदि की टीम द्वारा प्रदर्शित रंगारंग कार्यक्रम ने उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । छोटे –छोटे बच्चे अपनी रंगबिरंगी पोशाकों में लुभावित कर रहे थे। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्या जी ने आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथि गण, अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि , उन्हें अपने स्पर्श परिवार पर गर्व है जिसने प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिभा को निखरने का अवसर दिया और इस कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव कर दिखाया है ।