एक्यूरेट बिज़नेस स्कूल में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन
एक्यूरेट बिज़नेस स्कूल के प्रांगण मैं शिक्षक दिवस पर बी.बी.ऐ , बी.सी.ऐ ,बी.कॉम (ऑनर्स ) के छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष मैं विभिन्न रंगारंग कार्यकर्मो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा अपने विभिन्न शिक्षकों के रूप मैं अभिनय किया गया। इस वर्ष एक्यूरेट बिज़नेस स्कूल का बी.बी.ऐ , बी.सी.ऐ ,बी.कॉम (ऑनर्स ) का परीक्षा परिणाम ग्रेटर नॉएडा मैं अति उत्तम रहा. इस अवसर पर कॉलेज की चेयरपर्सन सुश्री पूनम शर्मा द्वारा शिक्षकों को प्रसस्ति पत्र तथा प्रोत्साहन राशि के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित गुप्ता के द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय द्वारा छात्र छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी गई.प्राचार्य महोदय द्वारा, शिक्षकों के द्वारा किये गए प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की गई, तथा कॉलेज का परिणाम श्रेष्ठ रहने के लिए उन्होंने शिक्षकों और छात्र छात्राओं को बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन बी.बी.ऐ द्वीतीय वर्ष की छात्रा पूजा यादव द्वारा किया गया।
इसके साथ साथ वहां समस्त शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं को उनेक उज्वल भविष्य की शुभकामना दी। प्राचार्य द्वारा समस्त शिक्षकों को प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा गुरुओं के सम्मान मे कुछ वाक्य प्रस्तुत की गई ।
माँ – बाप की मूरत है गुरु , इस कलयुग मैं भगवान् की सूरत है गुरु। दूसरे छात्र द्वारा गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते हैं जो गुरु की शिक्षा का अपमान करते है उन्हें वक्त सिखाता है। एक अन्य छात्र द्वारा जीने की कला सिखाते है शिक्षक , ज्ञान की कीमत बताते है शिक्षक , पुस्तक के होने से कुछ नहीं होता , अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक। भारत मैं हर साल मैं ५ सितम्बर को शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जयंती के उपलक्ष मैं शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। इस खास दिन को छात्र छात्राओं द्वारा अपने अपने अंदाज मैं शिक्षकों को याद किया जाता है। इस अवसर पर समस्त प्रवक्ता गण अन्नू चौहान ,शुभम कुमार साजन , हरेंद्र सिंह ,राजीव कुमार, शहनाज़ , पवन यादव , निखिल भारद्वाज , रेनू तोमर , रामनिवास शर्मा ,हरी मोहन श्रीवास्तव ,मानसी मिश्रा आदि उपस्थित रहें ।