यू. पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक होगा यू. पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन

राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश व जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

अपर मुख्य सचिव ने बैठक के उपरांत इंडिया एक्सपो मार्ट परिसर में यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर की जा रही तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सभी अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित कर समय रहते तैयारी को अंतिम रूप करे प्रदान।

ग्रेटर नोएडा: सीएम योगी आदित्यनाथ ज की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर के इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश का पहला यू.पी इंटरनेशनल ट्रेड शो होना प्रस्तावित है, जिसको लेकर प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर अपने-अपनी तैयारी को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश व जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के द्वारा इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में पहुंचकर जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ यू.पी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के अवसर पर जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा प्रभारी मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव को यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर की जा रही वर्तमान तक की तैयारियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। अपर मुख्य सचिव ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण इवेंट है और यह जनपद गौतम बुद्ध नगर का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट जनपद में होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यू.पी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश एवं विदेश के वीवीआईपी, निवेशकों, उद्यमियों एंटरप्रेन्योर्स आदि के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसलिए जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यू.पी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले देश एवं विदेश के मेहमानों के रहन-सहन, खान पान, स्वास्थ्य, ट्रैवलिंग तथा उनकी सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते मानकों के अनुरूप पूर्ण कर ली जाए ताकि इस मेगा इवेंट के दौरान आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और जब वह ट्रेड शो के समापन के बाद वापस लौटे तो वह हमारे देश व प्रदेश को लेकर एक अच्छा संदेश अपने साथ लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि यू.पी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण आपसी समन्वय बनाकर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे तथा यू.पी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित कराया जाए ताकि आयोजित होने वाले ट्रेड शो को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक के उपरांत जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के द्वारा जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट परिसर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर की जा रही तैयारियों का बहुत ही गहनता के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा प्रभारी मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया गया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर आज बैठक में तैयारियों को लेकर जो आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं, उनका अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित करते हुए सभी तैयारियां समय रहते मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराई जाने की कार्रवाई की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा रवि कुमार एन.जी., डीएम मनीष कुमार वर्मा, ज्वाइंट सीपी आनंद कुलकर्णी, इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार तथा जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

खाद्य कृषि यंत्र का शुभारम्भ, देश की ताकत किसान है, किसान जीतेगा तो देश जीतेगा : डॉ. महेश शर्मा 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : गौर सिटी का एक रेजिडेंट लापता
बसपा प्रत्याशी जेवर नरेन्द्र भाटी डाढ़ा ने किया कई गांवों में जनसम्पर्क, क्षेत्र की समस्या हल कराने क...
लखनऊ: 20 दिसंबर के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा
सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली,साइकिल रैली से सरकार पर साधा निशाना
यमुना प्राधिकरण (YEIDA) : फिर जारी हुई फिल्म सिटी की ई निविदा
गौतमबुद्ध नगर:-DRDO साइंटिस्ट् को बचाने वाली टीम को 5 लाख का इनाम,
महर्षि पाणिनी वेद वेदांग विघापीठ गुरूकुल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस
पूर्वांचल में किसान आन्दोलन को धार देने बनारस पहुंचे राकेश टिकैत, कहा- आंदोलन से ही होगा किसानों का ...
वाराणसी में सीएम योगी: बीएचयू अस्पताल में मुख्यमंत्री ने पूछा हाल तो भावुक हो गए मरीज
पॉलिथीन पर्यावरण को प्रदूषित करने में सबसे बड़ा घटक : श्री राकेश जैन
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार , चालक की हालत नाजुक
पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों को किया हलकान, सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 10वें दिन भी...
यूपी : निजी स्कूलों को भी दो पालियों में करानी होगी पढ़ाई, इस साल भी कम हो सकता है पाठ्यक्रम
नवनियुक्त  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पदभार ग्रहण किया 
लाखों की अवैध शराब से लदा ट्रक पकड़ा