जी० डी० गोयंका पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन
अखण्ड मंडलाकारं व्याप्तं येन चराचरं।
तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरुवे नमः।।
शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है.हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है| इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए | जिंदगी में यदि हम थोड़े भी सफल होते हैं, तो इसका श्रेय हमारे माता-पिता के बाद जिन्हें जाना चाहिए वो है हमारे शिक्षक | हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर को हुआ था, इसलिए भारत में शिक्षक दिवस उनके जन्मदिन पर मनाया जाता है| इस अवसर पर दिनांक 5 सितंबर 2023 को जी० डी० गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में शिक्षक दिवस बड़े धूम – धाम से मनाया गया | विद्यार्थियों का प्रथम दायित्व शिक्षा अर्जन करना है और शिक्षक ही विद्यार्थियों के मार्गदर्शक व भविष्य निर्माता होते हैं | शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर छात्रो ने अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए उत्साह पूर्वक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया | शिक्षकों से अर्जित विभिन्न कलाओं गीत–संगीत, नृत्य, नाटकों तथा रोचक खेलों के साथ शिक्षकों का मनोरंजन, सम्मान तथा गुरुजनों के प्रति अपने भावों का प्रदर्शन किया | शिक्षकों ने प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल को तथा आपस में सभी को बधाई दी और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत उत्तम कार्यक्रम की सराहना की |