यमुना प्राधिकरण: एयरपोर्ट के पास आशियाना पाने के लिए सवा लाख से अधिक ने किया आवेदन
एयरपोर्ट के पास आशियाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने 1184 भूखंडों की योजना सोमवार के समाप्त हो गई। अब 18 अक्तूबर को इसका ड्रॉ निकाला जाएगा। इस योजना में 1,28,062 लोगों ने आवेदन किए हैं। योजना में 2,22,111 लोगों ने आवेदन के लिए पंजीकरण कराया था। जबकि 166457 फार्म खरीदे गए थे इनमें से 1,54,797 लोगों फार्म जमा किए हैं।
दरअसल, यमुना प्राधिकरण ने एयरपोर्ट के पास सेक्टर-16, 17 और सेक्टर-20 में 1184 आवासीय भूखंडों की योजना लांच की थी। इसका ड्रॉ 18 अक्तूबर को होगा।
भूखंड 24,600 से 24800 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटित होंगे। साल 2009 में 21 हजार अवासीय भूखंडो की स्कीम लांच की गई थी और इसके बाद दूसरी बार इतने अधिक भूखंडो की योजना लांच की जा रही है और इस बार सबसे अधिक आवेदन भी आए हैं। इनमें एकमुश्त धनराशि जमा करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि 18 अक्तूबर को ड्रा होगा और उसमें को ड्रा होगा और उसमें एकमुश्त धनराशि जमा करने वाले आवेदकों को ही शामिल किया जाएगा। इस वजह से यह संख्या घट भी सकती है।