श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में हुआ कराटे चैंपियनशिप का आयोजन, गौतम बुद्ध नगर फर्स्ट पोजीशन रहा
नोएडा में स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, सेक्टर 41 नोएडा में सेकंड एनसीआर ओपन धम्मिका कई कराटे चैंपियनशिप 2023 के ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट सचिन भाटी और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री कपिल नागर ने बताया कि इस चैंपियनशिप 6 जिलों के बच्चों ने भाग लिया गौतम बुध नगर , गाजियाबाद , मेरठ, मुजफ्फरनगर , मुरादाबाद, आगरा और हरियाणा व दिल्ली के भी बच्चों ने भाग लिया किस चैंपियनशिप में इस चैंपियनशिप में करीब 300 बच्चों ने भाग लिया । जिसमें गौतम बुद्ध नगर फर्स्ट पोजीशन , हरियाणा सेकंड पोजीशन , गाजियाबाद थर्ड पोजिशन की राही और इस मौक पर सुरेंद्र सिंह नागर, पवन खटाना, मटरू नागर , रोबिन नागर , सरदार जी, हरेंद्र भाटी, सुनील नागर , बेली भाटी , योगी नंबरदार , अमर चौहान , दिनेश , दिलीप कश्यप ,राजेश कौशिक लोग मौजूद रहे।