शांतिपूर्वक संपन्न हुआ गौतमबुद्ध नगर का निकाय चुनाव
ग्रेटर नोएडा : लगभग एक महीने के प्रचार के बाद आज स्थानीय सरकार चुनने के लिए दादरी नगर पालिका , दनकौर, रबूपुरा , बिलासपुर जहांगीरपुर में नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए।
गौतमबुद्धनगर जिले के सभी निकायों में कुल 61.6 प्रतिशत मतदान हुआ। दादरी नगर पालिका में 57.7, जेवर नगर पंचायत में 65.31, जहांगीरपुर में 74.16 प्रतिशत,रबूपुरा में 55.95, दनकौर में 72.2 प्रतिशत, बिलासपुर में 72.16 प्रतिशत मतदान हुए। सुबह से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला, इस अवसर पर महिलाएं,बुजुर्ग और युवाओं ने मतदान में उत्साह दिखाया। जिले में दादरी नगर पालिका सहित सभी नगर पंचायतों में 60 अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों और सदस्य पद के लिए 333 उम्मीद्वारों के भाग्य का फैसला मतदान पेटी में बंद हो गया है। जिलें कुल 88,919 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया,जिसमें 41,121 महिला और 47,789 पुरुष मतदाता शामिल थे, जबकि जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,44,236 है। गौतमबुद्धनगर जिल में दूसरे चरण में मतदान निर्धारित हुआ था
इधर दादरी में मिहिर भोज कॉलिज में पोलिंग बूथ पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बलवीर के साथ नेता के पहुंचने पर डीएम बीएन सिंह ने फटकार लगाईं है उन्हें हिरासत में लिया गया है ।