प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने जिला गौतमबुद्ध नगर का किया सघन भ्रमण अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

माननीय राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने जनपद गौतम बुद्ध नगर का किया सघन भ्रमण।

प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम राजकीय डिग्री कॉलेज नोएडा में पहुंचकर स्मार्ट क्लास का किया निरीक्षण।

प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा का निरीक्षण करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर ली फीडबैक, जोकि संतोषजनक हुई प्राप्त।

प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक पहुंचाया जाए शत प्रतिशत लाभ।

प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कंपोजिट विद्यालय छलैरा सेक्टर 37 नोएडा का भी किया निरीक्षण।

प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कंपोजिट विद्यालय छलैरा में राष्ट्रीय पोषण माह का किया शुभारंभ, प्रचार वाहन एवं पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

प्रदेश सरकार के शिक्षा को लेकर चल रहे कार्यक्रमों का प्रत्येक छात्र-छात्राओं को मिले भरपूर लाभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रदेश भर में प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के मंत्रीगण निरंतर रूप से अपने-अपने जनपदों का भ्रमण कर रहे हैं, ताकि शासन की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंच सके और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। इसी श्रृंखला में आज राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह अपने जनपद भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 39 नोएडा पहुंचे, जहां पर प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने महाविद्यालय में बने स्मार्ट क्लास का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया और शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में शिक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका भरपूर लाभ छात्रों तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्मार्ट क्लास के निरीक्षण के दौरान कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वह आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर अपना व अपने परिवार का भविष्य उज्जवल कर सकेंगे।माननीय मंत्री जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा का निरीक्षण करने के उपरांत जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा पहुंचे, जहां पर उन्होंने जिला चिकित्सालय का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया और स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को भरपूर लाभ दिया जाए, कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आवश्यक चिकित्सा संयंत्र एवं पर्याप्त मात्रा में औषधि की उपलब्धता बनी रहे। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर से दवा न खरीदनी पड़े इस प्रकार अस्पताल में औषधि की उपलब्धता बनाई रखी जाए। प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की अस्पताल परिसर में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं साफ सफाई मानकों के अनुरूप बनी रहे। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की सभी चिकित्सा गण चिकित्सालय में समय से उपस्थित होकर उत्तर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की अस्पताल में स्टाफ एवं चिकित्सा संयंत्रों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हमें प्रस्ताव उपलब्ध करायें। हमारे द्वारा जल्द से जल्द शासन स्तर से पर्याप्त स्टाफ एवं आवश्यक चिकित्सा संयंत्र उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि उत्तर प्रदेश के जन-जन तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सके। मा0 मंत्री जी ने इस अवसर पर अस्पताल परिसर में मूलभूत सुविधाओं एवं साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संतोष प्रकट किया एवं अस्पताल प्रबंधक के कार्यों की सराहना की। प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से भी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त की, जो की संतोषजनक प्राप्त हुई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह जी ने जिला चिकित्सालय में 2डी ईसीएचओ रूम का फीता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा का निरीक्षण करने के उपरांत प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह कंपोजिट विद्यालय छलैरा नोएडा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा कंपोजिट विद्यालय छलैरा में प्रचार वाहन एवं पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभारी मंत्री के द्वारा प्राथमिक विद्यालय छलेरा में चार बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया। उन्होंने अन्नप्राशन के उपरान्त बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है। पोषण अभियान के अंतर्गत 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषक स्तर में सुधार के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सितम्बर 2023 में आयोजित किये जाने वाले पोषण माह थीम यथा प्रभावी स्तनपान व संपूरक आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण सुधार, मेरी माटी मेरा देश, एनीमिया स्तर में सुधार के लिए प्रशिक्षण, उपचार व संवाद के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गई। इसके उपरांत म0 मंत्री जी ग्राम बिशनपुरा पहुंचे, जहां पर उन्होंने ग्राम चौपाल की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का अनुश्रवण किया। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को जल निकासी, पीने के पानी आदि समस्याओं से अवगत कराया, जिसको लेकर मा0 मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की आज जो ग्रामीणों के द्वारा समस्या जन चौपाल में उठाई गई है, उनका निस्तारण समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित किया जाए। माननीय मंत्री जी के निरीक्षण के दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राजीव कुमार गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी तथा अन्य संबंधित अधिकारीकरण उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

जेवर : काम के एवज में कोई सुविधा शुल्क मांगे तो हमसे सम्पर्क करें : प्रिंस भरद्वाज
वकीलों ने किया डीसीपी दफ्तर का घेराव
बसपा पहली बार करने जा रही नया प्रयोग, यूपी चुनाव जीतने के लिए मायावती की यह है प्लानिंग
समाजवादी छात्र सभा करेगी बड़ा आंदोलन
सोशल मीडिया एक्सपर्ट प्रवीन कुमार सैन को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी
सीएम योगी ने किया कैलाश मानसरोवर भवन का शिलान्यास
अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
12 जुलाई को होगी ऑल इंडिया स्कालरशिप परीक्षा, विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर 
जहांगीरपुर श्री रामायण मेला समिति की नई कार्यकारिणी गठित, सुरेंद्र शर्मा सरल बने अध्यक्ष
Interview: 'साइलेंस' के साथ धमाकेदार वापसी से ख़ुश प्राची देसाई बोलीं- 'मनोज बाजपेयी के साथ एक फ़िल्...
महाराष्ट्र में आज रात 8 बजे से 1 मई तक होगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बं...
ग्रेटर नोएडा : नवमी पर मां दुर्गा के दर्शनों को काली बाड़ी उमड़े श्रद्धालु, माँ सिद्धदात्री की हुई पू...
ग्रेटर नोएडा को पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के बैठक
पंचशील सोसाइटी में हुआ विशाल नवरात्री महोत्सव- रामलीला महोत्सव 2023 का आयोजन
यूपी : मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लिखी चिट्ठी
सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर छावनी में तब्दील दादरी