ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में ओरिएंटेशन प्रोग्राम नवांकुर का सफल आयोजन हुआ
नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय परिसर में आज ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर नवीन विद्यार्थियों का पुरातन विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ इस अवसर पर चेयरमैन डॉक्टर विनोद सिंह, प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा, उप प्राचार्य डॉक्टर अर्चना सिंह , शिक्षा एवं कला संकाय की विभाग की अध्यक्षा डॉ राजेश्वरी सिसोदिया जी, मीडिया प्रभारी डॉक्टर एन सी शर्मा जी सहित सभी विभागों के कोऑर्डिनेटर एवं उप कोऑर्डिनेटर , कमेटियों के कोऑर्डिनेटर एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे, विद्यार्थियों को कोऑर्डिनेटर एवं कमेटी के कोऑर्डिनेटर ने अपने-अपने विभाग के विषयविस्तार से परिचय दिया और विद्यार्थियों को अनुशासित रहेने के लिए भी कहा, चेयर मैन डॉक्टर विनोद सिंहजी ने विद्यार्थियों को समृद्ध होते भारत में अपने योगदान देने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि आने वाले विद्यार्थी विश्व गुरु बनते भारत के साक्षी होंगे जॉब की कमी नहीं है ना ही अच्छे वेतन की , वहीं प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा जी ने विद्यार्थियों को आवाहन करते हुए कहा कि हमारी सफलता ना तो किसी पद में निहित होती है ना ही अर्जित धन की संख्या बल में वह तो हमारे व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में निहित है व्यक्ति का व्यक्तित्व ही सभी पदों पर भारी पड़ता है और उनका योगदान ही आगे चलकर समाज में गौरव पता है विभिन्न विभागों के कोऑर्डिनेटर एवं अध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों की विशेषताएं एवं गौरव पूर्ण इतिहास का वर्णन किया जिसमें एकेडमिक इंचार्ज संदीप कोर, मिस दिव्या सिंह, डॉ आरएस यादव जी, मिस समता सुमन, मिस वंदना, संदीप नागर, फिलिप जोसेप, एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष डॉक्टर एन सी शर्मा जी प्रमुख रहे कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजन मंडल से संस्कृति विभाग की ज्योत्षना सिंह ने आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को नए सत्र की शुभकामनाएं प्रेषित की।