जानिए, IDEA ने पेश किया ये नया ऑफर
नई दिल्ली : भारत की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी IDEA लगातार अपने नए प्लान्स बाजार में पेश कर रही है। अब कंपनी ने 197 रुपये वाला प्लान पेश कर कुछ प्लान्स में बदलाव किए हैं। साथ ही कुछ नए प्लान्स भी कम्पनी द्वारा पेश किए गए हैं। कंपनी ने गुप्त रूप से 449 रुपये और 529 रुपये का टैरिफ प्लान लॉन्च किया है। साथ ही आंध्र.प्रदेश एंड तेलंगाना सर्किल में अनलिमिटेड ओपन मार्केट कॉम्बो प्लान में कुछ बदलाव किया है।
इस बदलाव के बाद अब 498 रुपये वाले प्लान में अब आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सर्किल के ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल,नेशनल रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 1GB डेटा और 100 SMS मिलेगा। पहले इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की थीए जिसे अब बदलकर 77 दिन कर दिया गया है।
इसके अलावा कंपनी ने आज 449 रुपये और 529 रुपये वाला दो नया प्लान पेश किया है। 449 रुपये वाला प्लान आंध्र.प्रदेश एंड तेलंगाना सर्किल के ग्राहकों के लिए ही है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलए नेशनल रोमिंग कॉलए प्रतिदिन 1 GB डेटा और 100 SMS मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की होगी।
इसी तरह अगर 529 रुपये वाले प्लान की बात की जाये तो ये प्लान फिलहाल केरल सर्किल के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 1 GB डेटा और हर दिन 100 SMS दिया जाएगा। यानी इस प्लान में ग्राहकों को कुल 84 GB डेटा मिलेगा। हालांकि वॉयस कॉल के लिए प्रतिदिन 250 मिनट की और हर हफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता रहेगी।