भारतीय किसान यूनियन अंबावता जल्द करेगी तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ आन्दोलन
आज दिनांक २ सितम्बर को भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक गांव वैलाना में हुई जिसकी अध्यक्षता श्रीचंद ने की इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि जनपद के अन्दर तीनों प्राधिकरण किसानों का शोषण कर रहे हैं किसान पिछले लम्बे समय से अतिरिक्त मुआवजा बैकलीज विकसित भूखंड सहित गांवों का विकास आदि मांगों को लेकर आन्दोलन करते रहे हैं लेकिन प्राधिकरण लगातार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रहा है इसी को लेकर आज वैलाना में पंचायत की गई सभी ने एक मत से तीनो प्राधिकरणों के खिलाफ जल्द बड़ा आंदोलन करने का आह्वान किया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी किसानों का शोषण कर रहा है इस संबंध में संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि फसलों के मुआवजे को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है जल्द सर्वे कराकर मुआवजा वितरित करने की मांग की है इस मौके पर संगठन का विस्तार करते हुए मंगल सिंह को जिला सचिव देवेंद्र सिंह को तहसील संयोजक मोहित को तहसील उपाध्यक्ष सचिन कुमार को तहसील महासचिव राजेंद्र सिंह गांव अध्यक्ष सहित सैकड़ो लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर प्रताप नागर,डा विकास प्रधान,कृष्ण नागर,हरेंद्र नागर,विनोद मलिक घनेनदर सिंह,अजय मलिक विपिन कसाना,मोहित भाटी देवीराम,नरेश,प्रमोद,पकज, बिल्लू ,पप्पू,सुरजीत,आदि लोग मौजूद रहे!