डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न।

जिलाधिकारी ने स्वयं तहसील जेवर में पहुंचकर जनता की शिकायतों का किया अनुश्रवण, शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 126 शिकायत हुई दर्ज, 08 शिकायतों का विभाग अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया निस्तारण

आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 126 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 08 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्वयं जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। जेवर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी द्वारा जन सामान्य की शिकायतों का अनुश्रवण किया गया एवं जन सामान्य के द्वारा कुल 55 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 05 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायत एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बहुत ही गंभीर हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करायें, ताकि उत्तर प्रदेश शासन की जो मंशा है उसको मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मॉनिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, एसीपी पुलिस रुद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। इसी प्रकार दादरी तहसील में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 59 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 03 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही कराया गया। सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां पर जनता के द्वारा कुल 12 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई।

यह भी देखे:-

निकाय चुनाव से पहले अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च
द्रोण मेले में चार दिवसीय कुश्ती शुरू , आशु घंघोला ने जीती कुश्ती
हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हुआ हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ
दनकौर गौशाला में गोवंश की देखरेख के लिए 51 लाख रुपये देगा यमुना प्राधिकरण
INNERWHEL CLUB OF GREEN GREATER NOIDA CELEBRATED DIWALI WITH SENIOR CITIZENS, WHO ARE ABONDONED BY T...
Delhi : न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की तैयार होगा दिल्ली का सेंट्रल रिज वन क्षेत्र
फ्यूचरक्राइम समिट 2025 में यूपी पुलिस को मिला साइबर पुलिसिंग में उत्कृष्टता पुरस्कार
यमुना प्राधिकरण का घेराव करने जा रहे किसान एकता संघ को रोका
नोएडा एक्सटेंशन की उभरती कलाकारा निहारिका, पहला म्यूजिक एल्बम TWENTY 19 लॉन्च हुआ
अतिक्रमण की आड़ में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 5 प्रतिशत भूखंड आवंटन में बड़ा खेल , मूल किसान परेशान :...
सिटी हार्ट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव।
दादरी के इन गाँवों में कल मंगलवार को होगा कोरोना का टेस्ट, देखें सूची 
भारत संकल्प यात्रा गांव गिरधरपुर विशोनली गांव में पहुंची
वाराणसी में अब चलेंगी सीएनजी से नाव ,टेस्टिंग सफल, जल्द पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
आयकरदाताओं के लिए बड़ी खबर: अगले हफ्ते पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल
व्यापारियों ने नए एसएसपी से की मुलाकात, समस्याओं से कराया रूबरू