भाकियू ( कृषक शक्ति ) ने शाहिद खान को बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता
आज भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) द्वारा ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी शाहिद खान को राष्ट्रीय प्रवक्ता ( मीडिया पैनलिस्ट ) नियुक्त किया गया। वार्ता के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया की भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति की तरफ से शाहिद खान एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता रवींद्र प्रधान मीडिया के सामने किसानों का पक्ष रखेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर दिनांक 20 सितंबर को संगठन द्वारा जेवर विधानसभा के रौनीजा गांव के अंडरपास पर एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस महापंचायत में संबंधित अधिकारियों को बुलाया जाएगा व किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहिद खान ने पूरी ईमानदारी के साथ इस जिम्मेदारी को निभाने की बात कही।
वार्ता के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश छोंकर, राष्ट्रीय सलाहकार रामभरोंसे शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता रवींद्र प्रधान, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मुकेश कुमार गॉड, युवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रिजवान खान, जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह, प्रदेश महासचिव प्रमोद भाटी, अनिल भाटी, सुरेंद्र बेसोया, वीरपाल चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।