श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा की बैठक हुई सम्पन्न
ग्रेनो, श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा की कार्यकारिणी की बैठक GM मॉल जगत फार्म पर सम्पंन हुई। अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने बताया कि विजय महोत्सव 2023 कार्यक्रम के मद्देनजर ये बैठक रखी गयी थी जिसमें 15 से 25 अक्टूबर तक विजय महोत्सव 2023 कार्यक्रम साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क में धूमधाम से मनाया जायेगा।
महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि इस वर्ष भी 15 अक्टूबर को स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा तथा 24 को दशहरा पर्व व 25 अक्टूबर को भरत मिलाप व भव्य समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया इस वर्ष दर्शक आकर्षक मेले व विशाल झूलों का भी आनंद ले सकेंगे।
मीटिंग में मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, कमल सिंह आर्य, कुलदीप शर्मा, के के शर्मा, हरेंद्र भाटी, अनिल कसाना, सुनील प्रधान, अरुण गुप्ता, विशाल जैन, हरवीर मावी, गजेंद्र सिंह, एमपी सिंह व सुरेन्द्र तायल उपस्थित रहे।