ग्रेटर नोएडा में बंद घरों में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, बंद घरों में की चोरी
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा 1 में बीती रात चोरों ने कई घरों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोडकर घर में रखा सारा सामान समेट कर फरार हो गया । सेक्टरवासियों ने पुलिस को फोन कर चोरी की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडित की शिकायत पर चोरी का अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा एक में स्थित ए 154 में मनोज वर्मा रहते हैं और वो पेशे से शिक्षक हैं। 24 नवंबर को वह पत्नी बरखा वर्मा के साथ गाजियाबाद रिश्तेदारी में चले गए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर पांच तोला सोने की जूलरी और 500 ग्राम चांदी की जूलरी के साथ 40 हजार रुपये कैश चोरी कर लिया।
पड़ोसियों ने आज सुबह चोरी की सूचना दी। सेक्टर के आरडब्ल्यूए सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि इसी सेक्टर में ए-148 मकान से चोरों ने एक लैपटाप और मोबाइल चोरी कर लिया। जबकि ए-90 मकान के बाहर खड़ी कार को चोरों ने चोरी करने की कोशिश की, लेकिन कार में लगा अलार्म बज गया और चोर मौके से फरार हो गए। कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।