बच्चों ने पेपर क्विलिंग आर्ट के माध्यम से बनाई सुंदर राखियां
ग्रेटर नोएडा: नन्हक फाउंडेशन की अध्यक्ष साधना सिन्हा ने बताया पिछले सालों की तरह इस साल भी नन्हक फाउंडेशन द्वारा संचालित “बिगनिंग” मिशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने पेपर क्विलिंग आर्ट के माध्यम से बहुत ही खूबसूरत – खूबसूरत राखियां बनाई| रक्षाबंधन आने से पूर्व ही सभी बच्चों को क्विलिंग आर्ट का सामान हमारे फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराया गया | साथ ही कैसे इसे इस्तेमाल करते हैं इसकी ट्रेनिंग अध्यक्ष साधना सिन्हा ने बच्चों को दी|
फिर क्या था इतने प्रतिभावान बच्चों को सिर्फ बेसिक ज्ञान दी गई और बच्चों ने उम्मीद से ज्यादा सुंदर एवं बेहतरीन राखियां बना डाली । इन प्यारे बच्चों के माध्यम से हम आप सबको रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं | आशा है भविष्य में यह और भी बेहतर कार्य कर पाएंगे| इसके लिए आप सब की शुभकामनाएं एवं आशिर्वाद अपेक्षित है |