गौतमबुद्ध नगर की ज़िला रोल बॉल बालक व बालिका टीम का हुआ गठन
गौतमबुद्ध नगर की ज़िला रोल बॉल बालक व बालिका टीम का गठन हो गया है । ये टीम ग़ाज़ियाबाद में से 1 से 4 सितम्बर तक आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता के रवाना हो चुके है । इस टीम की चयन प्रक्रिया दिनांक 21, 22 अगस्त 2023 को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित हो चुकी ज़िला स्तरीय रोल बॉल चैम्पियनशिप में हुई थी जिसमें ज़िले के विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भागीदारी ली थी । बेहतरीन प्रस्तुति के आधार पर 60 खिलाड़ियों का चयन अभ्यास कैम्प के लिए हुआ था अभ्यास कैम्प का आयोजन 25 अगस्त से 31 दिसंबर तक दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क तीन ग्रेटर नॉएडा में ही किया गया । टीम खेल के अनुसार सभी खिलाड़ियों को तैयारी कराई गयी ।अंडर 11 ( मिनी ) व अंडर 17 ( सब जूनियर ) 12 -12 खिलाड़ियों की बालक व बालिका टीम के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना गया ।
चयन प्रक्रिया में गौतम बुद्ध नगर रोल बॉल संघ सीनियर कोच रविकान्त व मिलिन्द शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई । बालक टीम कोच के लिए गुलशन, धर्मेन्द्र कुमार, राजकुमार और बालिका टीम कोच के लिए विधि बंसल चयनित किया गया, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अफ़िशल कार्य के लिए मिलिन्द शर्मा और चरण सिंह को राज्य संघ ने चयनित किया है । चयनित खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए गौतम बुद्ध नगर रोल बॉल संघ के अध्यक्ष चौधरी मोहित दलगीर ने उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए बताया कि राज्य प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम के लिए होगा चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में करेंगे ।
आयु वर्ग अनुसार चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है
अंडर-11 बालक वर्ग में
1)शाश्वत उपाध्याय-: जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रा. नोएडा 2) निमांश भाटी-: जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेड। नोएडा 3) नवयुश नगर -: जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रा. नोएडा 4) आरव इजराल -: जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेड। नोएडा 5) आर्यन भाटी-: ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल 6) अविराज प्रताप-: ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल 7) प्रणित सिंह-: ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल 8) सक्षम सिंह-: आर.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेड। नोएडा 9) स्निथिक प्रताप सिंह-: एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन 10) वरुण-: जेपी पब्लिक स्कूल, नोएडा सेक्टर-128 11) लक्ष्य-: जेपी पब्लिक स्कूल, नोएडा सेक्टर-128 12) आयुष चौहान-: संसार द वर्ल्ड एकेडमी , ग्रा. नोएडा
अंडर -11 बालिका वर्ग में
1) देमिश्का सिंह-: एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन 2) तृषा सिंह-: एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन 3) आराध्या सिंह-: एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन 4) आभ्या-: एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन 5) सरन्या आर्य-: जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रा. नोएडा 6) नियति सिंह-: जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेड। नोएडा 7) मायरा सिंह-: जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेड। नोएडा 8) रिचल-: आर.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेड। नोएडा 9) आशावी-: आर.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेड। नोएडा 10) इनायत मेहता-: सोमरविले स्कूल, ग्रेड। नोएडा 11) सुरभि प्रिया-: जेबीएम ग्लोबल स्कूल, नोएडा
अंडर-17 बालिका वर्ग में
1) दीज़ा नरूला-: जेबीएम ग्लोबल स्कूल, नोएडा 2) ज्योति चौहान-: जेबीएम ग्लोबल स्कूल, नोएडा 3) दक्ष देवल-: जेबीएम ग्लोबल स्कूल, नोएडा 4) अनिका जैन -: जेबीएम ग्लोबल स्कूल, नोएडा 5) शुभ्रा पाराशर-: संसार द वर्ल्ड एकेडमी, ग्रा. नोएडा
अंडर 17 बालक वर्ग में
1) ध्रुव गोयल-: जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल, ग्रेड। नोएडा 2) परम भाटी-: ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल 3) विवश्वत शुक्ला-: सेंट जोसेफ स्कूल, ग्रेड। नोएडा 4) साकार तुली-: दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेड। नोएडा 5) मिलिंद सिंह-: समसारा, ग्रेड। नोएडा 7) शिवम वर्मा-: फादर. एग्नेल स्कूल