मुंह में भगवान का नाम और काम राक्षसों वाले, महिला के साथ दुष्कर्म करने क आरोप में कथा वाचक गिरफ्तार
मुंह में भगवान का नाम और राक्षसों जैसे कृत करने वाले कथा वाचक को दादरी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। पीड़ित महिला उसके पास अपने बेटे के इलाज के लिए गई थी, आरोपी बच्चों को ठीक करने का झांसा देकर उसके साथ एक साल से लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा और विरोध करने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता था. महिला के शिकायत पर पुलिस ने कथा वाचक मनोज शास्त्री को नगर पालिका दादरी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के गिरफ्त खड़ा मनोज शास्त्री कथा वाचन का काम करता है एक साल पहले करीब ग्रेटर नोएडा के सेक्टर एक में आयोजित भागवत कथा के दौरान पीडित महिला उससे मिली थी और उसने बताया कि उसका बेटा जन्म से ही बोल नहीं पाता है. मनोज शास्त्री ने महिला को आश्वासन दिया कि उसके बच्चे को वह तांत्रिक विद्या ठीक कर देगा। महिला का आरोप की उपचार और तांत्रिक विद्या के नाम पर उसका दैहिक शोषण करने लगा। जब महिला ने अपने पति से शिकायत करने की बात की तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित महिला का कहना है कि वह उसे लगातार फोन पर अश्लील बातें करता था और उसके घर पर भी आने लगा, वह महिला के पति को नशीली गोलियां खिला कर बेहोश करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करता था। पीड़ित महिला ने आखिरकार हिम्मत जताकर इसके शिकायत दादरी थाने में कर दी इसके बाद पुलिस ने कथा वाचक मनोज शास्त्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।