सुरक्षा को लेकर उद्यमियों के साथ हुई बैठक, त्रिनेत्र ऐप के माध्यम से उद्योग के सीसीटीवी, पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे
ग्रेटर नोएडा: आज UPSIDA कार्यालय के सभागार में त्रिनेत्रा एप के जरिये उद्योगों के CCTV कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ने के लिए संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे UPSIDA के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ए के शर्मा , कासना के थाना प्रभारी श्री संतोष शुक्ला , उपनिरीक्षक श्री गौरव कुमार एव उद्यमी ने प्रतिभाग किया ।
इस संयुक्त बैठक में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु सीसीटीवी लगाने और अन्य उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही आपकी संस्था इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेनुर्स एसोसिएशन ने UPSIDA से उधमियों की अन्य समस्याओं जैसे अतिक्रमण, UPSIDA कार्यालय से आवंटियों को लिखित में जवाब न मिलना एव सभी तरह के देयता पोर्टल पर उपलब्ध न होना को भी उठाया।
आईईए से महासचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक जैन जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विशाल गोयल , उपाध्यक्ष पी एस मुखर्जी जी एव गुरदीप सिंह तुली जी, संयुक्त सचिव श्री नरेंद्र सोम जी, सेक्टर सचिव साइट 5 श्री प्रमोद झा जी, श्री हरबीर सिंह जी, श्री सी पी राय जी, श्री राम गोपाल जी उपस्थित रही।