रक्षाबंधन पर आज से दो दिन तक नोएडा डिपो की बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को मिलेगी फ्री राइड
ग्रेटर नोएडा: योगी सरकार रक्षाबंधन पर बहनो को अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जाने के लिए यूपी रोड़वेज सेवा फ्री में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन इस बार 30 अगस्त को है। प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम को निर्देश दिया है जिसके अनुसार महिलाओं को यह सुविधा परिवहन निगम की बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी।
पिछले साल के समान इस साल भी रक्षाबंधन के त्यौहार पर योगी सरकार बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। नोएडा के सेक्टर 35 स्थित परिवहन निगम के एआरएम नरेश पाल सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार यह फ्री राइड की सुविधा 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। टिकट मशीन में तीन तरह के विकल्प रखे गए हैं। इसमें टिकट भुगतान के लिए नकद और यूपीआई का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा तीसरा विकल्प महिलाओं के लिए टिकट का होगा। इसमें मशीन से टिकट तो मिलेगा लेकिन भुगतान राशि शून्य होगी।
मोरना स्थित नोएडा डिपो में 180 बस हैं। सभी साधारण और सीएनजी से चलने वाली बस हैं। डिपो से लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़, एटा, कासगंज, बदायूं, बरेली, मेरठ, आगरा, मथुरा, कोटद्वार, हरिद्वार, बिजनौर, नजीबाबाद समेत तमाम शहरों के लिए बसें चलती हैं। जिसमे पचास हजार लोग यात्रा करते हैं, जिसमें लगभग एक तिहाई संख्या महिलाओं की रहती है। रक्षाबंधन पर मंगलवार से रोडवेज बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। एआरएम ने बताया कि नोएडा डिपो से एसी बसों की सुविधा नहीं है। अन्य डिपो की एसी बस नोएडा होकर निकलती हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की साधारण ही नहीं एसी बसों में भी निशुल्क सफर की सुविधा महिलाओं को मिलेगी। हर साल प्रदेश सरकार की ओर से बहनों को यह सौगात दी जाती है।